बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मंत्री खुर्शीद आलम ने किया झंडोत्तोलन, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - minister-khurshid-alam-will-weigh-flag-in-jamui

नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण हर जगह पर प्रशासन मुस्तैद है. जिले के हर संदिग्ध जगहों पर बम निरोधक दस्ता पिछले तीन दिनों जांच कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी करते बच्चें

By

Published : Aug 15, 2019, 11:46 AM IST

जमुई: जिले में हर जगह स्वतंत्रता दिवस को लेकर चहल-पहल है. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा लहरा रहा है. जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में बिहार सरकार के मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने झंडोत्तोलन किया.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. शहर के हर चौराहों पर पुलिस की सक्रियता देखी जा रही है.

सघन जांच करती डॉग स्क्वायड की टीम

प्रभात फेरी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 8 बजकर 30 मिनट पर जिला समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गगा. वहीं, श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में 9 बजे झंडोत्तोलन किया गया. दिनभर के कार्यक्रम के बाद शाम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

डॉग स्क्वायड की टीम कर रही है सघन जांच
नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण हर जगह पर प्रशासन मुस्तैद है. जिले के हर संदिग्ध जगहों पर बम निरोधक दस्ता पिछले तीन दिनों जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की टीम कार्यक्रम होने वाले सभी जगहों पर सघन जांच कर रही है. नक्सलियों के हर गतिविधि पर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं, कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के मद्देनजर मेटल डिटेक्टर का प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details