जमुई:बिहार के जमुई में ग्राम विकास शिविर का आयोजन (Gram Vikas Shivir organized in Jamui) किया गया. दरअसल जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले के सोनो प्रखंड के लालीलेवार पंचायत के चरकापत्थर में ग्राम विकास शिविर के मुख्य अतिथि भवन निर्माण मंत्री, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी के द्वारा जीविका समूह की दीदियों को 20 लाख का डमी चेक प्रदान किया गया. इन अवसर पर भवन निर्माण मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि आप सभी जीविका से जुड़े और योजनाओं का लाभ उठाएं. इस दौरैन विज्ञान प्रौद्यागिकी मंत्री सुमित कुमार (Science Technology Minister Sumit Kumar) और जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें: पटना: पंडारक प्रखंड में ग्राम विकास शिविर का आयोजन
जीविका दीदियों ने साझा किया अनुभव:कार्यक्रम की शुरुआत नारी सशक्तिकरण के रूप में जीविका दीदियों से अनुभव साझा करवा कर किया गया. पहले बीड़ी का कारोबार करने वाली गुलाब जीविका समूह की शोभा देवी और रौशनी जीविका की गीता देवी के द्वारा अनुभव साझा किया गया. दोनों ही दीदी आज सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत श्रृंगार दुकान और किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.
जीविका दीदियों को मिला नियुक्ति पत्र:इसके साथ ही मनरेगा मेट के लिए प्रखंड सोनो से जीविका समूह की रिंकी कुमारी, मौसम कुमारी, पूनम मिश्रा, ममता कुमारी, पुष्पिका हेम्ब्रम, दीपा हेम्ब्रम, शोभा देवी, कविता देवी, सोनी कुमारी एवम सुलेशा खातून को मौके पर ही मंत्री जी के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया (Jeevika didis got appointment letter) गया.
वहीं सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ग्राम बाबुडीह में श्रृंगार दुकान करने वाली मंजू देवी और बाबुडीह ग्राम से ही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत ही चयनित सुनीता देवी को मंच पर ही श्रृंगार दुकान और किराना दुकान के लिए सामान उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर जीविका डीपीएम संजय कुमार, बीपीएम सोनो अजय कुमार, राजीव कुमार वर्मा, सुनीता कुमारी, देवरत्न कुमार, सुभाष कुमार, विवेक कुमार के अलावा जीविका दीदी उपस्थित थीं.