जमुई:भवन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैठककी. बता दें कि जमुई जिला में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण और आमजनों की सुविधा के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित किये जा रहे सार्थक प्रयासों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. साथ ही जरूरी निर्देश दिए. वहीं उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों की मदद करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने का दिया निर्देश
मंत्री ने बिंदुवार की समीक्षा
बिहार सरकार के मंत्री डॉ. चौधरी ने कोरोना वायरस की विस्फोटक स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि रोकथाम और इससे बचाव के लिए सरकार हर मोर्चे पर सजग और सतर्क है. उन्होंने इसी क्रम में जिले में कोरोना को लेकर जारी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण, अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, दवा, बेड, आइसीयू, एंबुलेंस आदि की उपलब्धता का जायजा लिया. इसके साथ ही सामुदायिक किचन के संचालन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुवार जानकारी ली. इस सम्बंध में ठोस पहल के साथ और बेहतर तरीके से दायित्वों का निर्वहन किये जाने की बात कही.