भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जमुई: बिहार सरकार के मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ की लंबी समीक्षात्मक बैठक की और सरकार की विकास योजनाओं के बारे में धरातल पर हो रहे कामों की जानकारी ली. बैठक के दौरान मंत्री ने कई दिशा निर्देश भी दिए. वहीं पत्रकारों से बार करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ये भी पढ़ें- 'BJP की कथनी-करनी में अंतर, आज शराबबंदी पर सदन नहीं चलने देते हैं कल समर्थन कर रहे थे'
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का समर्थन: अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि 'जब राम मंदिर का निर्माण हो रहा था और ईंट हर जगह से लेकर जाया जा रहा था, तो मुस्लिम तबके के लोगों का क्या हाल था? चाहे मुस्लिम इलाके में जो हिन्दू रहता था, उसका क्या हाल था. सब डरा हुआ था. वही हालत इन लोगों ने देश में किया है.
"बाल बच्चा मेरा बाहर सेटल हो जाए तो हो जाए. ये तो भारत सरकार को देखना चाहिए न, रोज हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम करेगा तो क्या करेगा. सभी लोगों की अपनी-अपनी सोच होती है. सबको एक साथ लेकर चलना चाहिए. तबका डरा हुआ रहता ही है."- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार
"अब्दुल बारी सिद्दीकी जो कह रहे है, उनके मन की भावना है. वो ऐसा समझते है तो ठीक है. कहीं बम फटता है तो लोग दूर से डर जाता है. कोई बगल का रहता है तो नहीं डरता है. हर लोगों की अपनी-अपनी सोच होती है. देश को संपूर्णता के साथ लेकर मेन स्ट्रीम में आगे चलना चाहिए. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी को, तो ये काम तो हो नहीं रहा है. जिस तरह से बयानबाजी चलता है, उससे एक तबका तो डरा हुआ रहता ही है न भाई."- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार