बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जिसको 21वीं सदी के बिहार का सपना पूरा करना है, वो नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा' - लालू प्रसाद यादव

मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने एनडीए की एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि सभी लोग मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि जो लोग भी 21वीं सदी के बिहार के सपने को पूरा करना चाहते हैं, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे.

http://10.10.50.75//bihar/05-August-2021/bh-jam-02-jinko-21bi-sadi-ka-sapna-pura-karna-he-nitish-kumar-ke-sath-rhenge-bh10008_05082021152642_0508f_1628157402_659.png
http://10.10.50.75//bihar/05-August-2021/bh-jam-02-jinko-21bi-sadi-ka-sapna-pura-karna-he-nitish-kumar-ke-sath-rhenge-bh10008_05082021152642_0508f_1628157402_659.png

By

Published : Aug 5, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:40 PM IST

जमुई: जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (JDU Leader Ashok Choudhary) ने दावा किया है कि एनडीए (Bihar NDA) पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह से इंटेक्ट है और पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कभी खास रहे सम्राट कैसे बन गए विरोधी गुट की आवाज, नीतीश को चुभ रहे BJP के 'तीर'

बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटेक्ट है. किस संदर्भ में उन्होंने वैसा बयान दिया, मुझे नहीं पता. इस बारे में वे ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि जो लोग भी 21वीं सदी के बिहार का सपना पूरा करना चाहते हैं, वो नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.

मंत्री अशोक चौधरी का बयान

"पूरी तरह से एनडीए इंटेक्ट है, पूरी तरह से मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. जिनको 21वीं सदी का बिहार का सपना पूरा करना है, वो नीतीश जी के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दिल्ली में अलग-अलग विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकातों पर मंत्री ने कहा कि कौन किससे मिलता है, इससे न तो जेडीयू और न ही हमारे नेताओं को फर्क पड़ता है, क्योंकि हम लोग काम करने में विश्वास करते हैं.

जेडीयू नेता ने कहा कि हमलोग केवल जाति का काम नहीं करते. जबकि इससे पहले की सरकार जाति देखकर काम करती थी. जाति को ही रोड और बिजली मिलते थे, बाकी जगह काम नहीं होता था.

ये भी पढ़ें- लालू की मुलाकातों पर JDU का तंज- 'भ्रष्टाचार और राजनीति में परिवार नियोजन की कर रहे होंगे चर्चा'

अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब बिहार की बागडोर संभाली थी तो ये बजट 24 हजार करोड़ का था और आज 2 लाख 18 हजार करोड़ का बिहार है. यहां पर धान और गेहूं की उपज तीन गुना बढ़ी है. सब्जी की उपज भी दोगुनी हो गई है. ये सब कृषि रोड मैप वन, टू और थ्री का ही नतीजा है.

उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बच्चे स्कूल के बाहर थे, आज 01 प्रतिशत से भी कम बच्चे स्कूल के बाहर हैं. क्या स्थित थी पहले और आज क्या स्थिति हैं आंकलन करिऐ.

जमुई सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जमुई और गंगटा के बीच गंगटा जंगल (जमुई जिले के लक्ष्मीपुर और मुंगेर जिले के गंगटा थाने के बीच लगभग 8 किलोमीटर का गंगटा जंगल) का रास्ता सिंगल है, उस पर हमने चर्चा की है. जो भी हो सकता है, उसको देख रहे हैं. ये तो हमारे सात निश्चय पार्टी टू का हिस्सा है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details