जमुई: जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (JDU Leader Ashok Choudhary) ने दावा किया है कि एनडीए (Bihar NDA) पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह से इंटेक्ट है और पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कभी खास रहे सम्राट कैसे बन गए विरोधी गुट की आवाज, नीतीश को चुभ रहे BJP के 'तीर'
बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटेक्ट है. किस संदर्भ में उन्होंने वैसा बयान दिया, मुझे नहीं पता. इस बारे में वे ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि जो लोग भी 21वीं सदी के बिहार का सपना पूरा करना चाहते हैं, वो नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे.
"पूरी तरह से एनडीए इंटेक्ट है, पूरी तरह से मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. जिनको 21वीं सदी का बिहार का सपना पूरा करना है, वो नीतीश जी के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा"- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दिल्ली में अलग-अलग विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकातों पर मंत्री ने कहा कि कौन किससे मिलता है, इससे न तो जेडीयू और न ही हमारे नेताओं को फर्क पड़ता है, क्योंकि हम लोग काम करने में विश्वास करते हैं.