बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अवैध बालू तस्करों के खिलाफ खनन विभाग ने की छापेमारी, बालू लदा 7 ट्रक जब्त - raid against illegal sand smugglers

एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को सदर थाना क्षेत्र के मंझवे नदी घाट पर अवैध बालू के उठाव की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 7 बालू लदे ट्रक को बरामद किया गया है.

Jamui
Jamui

By

Published : Jul 17, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 2:05 AM IST

जमुई: अवैध बालू तस्करों के खिलाफ शुक्रवार को खनन पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे नदी घाट पर ये छापेमारी की गई. जहां से खनन विभाग ने अवैध बालू लदे सात ट्रक को जब्त किया है.

मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु को सदर थाना क्षेत्र के मंझवे नदी घाट पर अवैध बालू के उठाव की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. जिसमें जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सदर थाने की पुलिस की मदद से जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मंझवे नदी घाट पर छापेमारी की गयी. जिसमे बालू लदे सात ट्रक को जब्त किया गया है. जब्त ट्रकों को शहर के श्री कृष्णसिंह स्टेडियम मैदान में रखा गया है. जबकि वाहन मालिक के खिलाफ सदर थाने में अवैध उत्खनन को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

देखें रिपोर्ट

छापेमारी करने गए खनन पदाधिकारी पर हुआ था हमला
बता दें कि 2 दिन पहले भी छापेमारी करने गए खनन पदाधिकारी पर जमुई-हलसी मुख्य मार्ग पर बालू तस्करों ने ईट पत्थर से हमला किया था. इस हमले में पुलिस के जवानों को मामूली चोटें आई थी. जिसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Last Updated : Jul 19, 2020, 2:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details