बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई की मेघा रानी सेल्स टैक्स में बनी असिस्टेंट कमिश्नर, पिता के कहने पर भरा था BPSC का फार्म, UPSC है लक्ष्य

BPSC 68th Final Result 2023: जमुई की मेघा रानी ने 68वीं बीपीएससी की परीक्षा में 196 वां रैंक हासिल किया है. मेघा यूपीएससी की तैयारी में लगी हुई हैं, लेकिन मां-पिता के कहने पर उन्होंने बीपीएससी का फार्फ भरा और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में सफलता हासिल की. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई की मेघा रानी बनी असिस्टेंट कमिश्नर
जमुई की मेघा रानी बनी असिस्टेंट कमिश्नर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 4:33 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिला की रहने वाली मेघा रानी ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनका चयन सेल्स टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में किया गया है. मेघा रानी ने अपने दूसरे प्रयास में 196 वां रैंक लाकर बीपीएससी में सफलता हासिल की है.

असिस्टेंट कमिश्नर बनी जमुई की मेघा: मेघा जमुई जिले के झाझा की रहने वाली मनोज कुमार की पुत्री हैं और दो बहनों में छोटी हैं. मेघा रानी UPSC की तैयारी कर रही हैं. वह बीपीएससी नहीं करना चाहती थीं. लेकिन उनकी बड़ी बहन के कहने पर माता-पिता ने जोर देकर मेघा रानी से BPSC का फॉर्म भरवाया था, जिसके बाद अब उनकी बेटी सेल्स टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं.

UPSC है मेघा का लक्ष्य:मेघा की इस सफलता से परिवार वाले बेहद खुश हैं. इसको लेकर मेघा रानी ने बताया कि वह UPSC में ही कुछ बेहतर करना चाहती हैं. इसलिए BPSC का फॉर्म तक नहीं भरती थीं. लेकिन उनकी बड़ी बहन के कहने पर उनके माता-पिता ने जबरदस्ती मेघा रानी से BPSC का फॉर्म भरवाया था. हालांकि मेघा का लक्ष्य अब भी UPSC ही है.

दूसरी बार में बनी ऑफिसर:इससे पहले 67वीं बीपीएससी में भी मेघा शामिल हुई थीं, लेकिन उसमें उनका परिणाम अच्छा नहीं था, और वह लगातार मेहनत कर रही थीं. इसके बाद 68वीं बीपीएससी में उन्होंने सफलता हासिल की और 196वां रैंक पाया. जिसके बाद अब मेघा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

"मेरा सपना यूपीएससी क्लियर करने का है. इसी पर फोकस कर रही हूं. मेरे इस सफलता में परिवार वालों का काफी सपोर्ट रहा है. सभी के वजह से ही मैंने आज ये सफलता हासिल की है. अब आगे और मेहनत करना है."- मेघा रानी, बीपीएससी टॉपर

पढ़ें:BPSC 67th Result 2023: दो बच्चों की मां नगमा तब्बसुम बनेंगी SDO, पति हैं JE

BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू

ABOUT THE AUTHOR

...view details