जमुई: बिहार के जमुई जिला की रहने वाली मेघा रानी ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनका चयन सेल्स टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में किया गया है. मेघा रानी ने अपने दूसरे प्रयास में 196 वां रैंक लाकर बीपीएससी में सफलता हासिल की है.
असिस्टेंट कमिश्नर बनी जमुई की मेघा: मेघा जमुई जिले के झाझा की रहने वाली मनोज कुमार की पुत्री हैं और दो बहनों में छोटी हैं. मेघा रानी UPSC की तैयारी कर रही हैं. वह बीपीएससी नहीं करना चाहती थीं. लेकिन उनकी बड़ी बहन के कहने पर माता-पिता ने जोर देकर मेघा रानी से BPSC का फॉर्म भरवाया था, जिसके बाद अब उनकी बेटी सेल्स टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं.
UPSC है मेघा का लक्ष्य:मेघा की इस सफलता से परिवार वाले बेहद खुश हैं. इसको लेकर मेघा रानी ने बताया कि वह UPSC में ही कुछ बेहतर करना चाहती हैं. इसलिए BPSC का फॉर्म तक नहीं भरती थीं. लेकिन उनकी बड़ी बहन के कहने पर उनके माता-पिता ने जबरदस्ती मेघा रानी से BPSC का फॉर्म भरवाया था. हालांकि मेघा का लक्ष्य अब भी UPSC ही है.