जमुई:जिले के रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक रेफरल प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.
अस्पताल प्रभारी रमेश प्रसाद ने कहा कि जागरुकता से ही टीबी रोग से मुक्ति मिल सकती है. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से फैल रहे टीबी मरीजों की संख्या को लेकर सरकार काफी चिंतित है. सरकार ने इस बीमारी से बचाव के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये हैं.
ये भी पढ़ें: जमुई: गलत धारा लगाने के आरोप में इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश
वरीय यक्ष्मा प्रेक्षक बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि टीबी मरीजों की जांच से लेकर उन्हें निशुल्क दवाइयां तक उपलब्ध कराई जाती हैं. इसके बावजूद टीवी के प्रसार पर वांछित रोक नहीं लग सका है.
टीबी के प्रमुख लक्षण
- दो सप्ताह से अधिक तक लगातार खांसी टीवी हो सकती है
- सांस लेने में कठिनाई होती है
- वजन में कमी या भूख न लगना
- अत्यधिक थकान या थकावट होना
टीबी से बचने के उपाय
- बीमार व्यक्ति से दूरी ही बनायें
- अगर आप किसी बीमार व्याक्ति से मिलने जा रहे हैं, तो अपने हाथों को जरूर धोयें
- पौष्टिक आहार में विटामिन्स, मिनेरल्स, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर हों क्योंकि पौष्टिक आहार हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है.