बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कई महीनों से लंबित है बकाया मानोदय, सरपंच संघ ने की बैठक - बकाया मानदेय भुगतान की मांग

प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह पासवान ने कहा कि प्रखंड के सभी सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों का बकाया मानदेय पिछले कई महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. जिससे न्यायिक कार्य करने में परेशानी हो रही है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 16, 2020, 7:00 PM IST

जमुई:जिले में स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला परिसर में प्रखंड के सरपंच उप सरपंच और पंचों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. यह बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में संगठन की मजबूती और सरपंच, उपसरपंच एवं पंच सदस्यों के बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह पासवान ने कहा कि प्रखंड के सभी सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों का बकाया मानदेय पिछले कई महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. जिससे न्यायिक कार्य करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से अविलंब बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की.

बीडीओ के नाम सौंपा ज्ञापन
इस बैठक के बाद सरपंच संघ के सदस्यों ने बीडीओ के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में प्रखंड लिपिक को सौंपा और अविलंब बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की. बैठक में सरपंच चंदिया देवी, श्रीधर पंडित, दयाल राम, संतोषी देवी, शंभूनाथ पांडेय, पप्पू कुमार बेसरा, रेशमा देवी, बसंती देवी, दुलारी देवी, देवंती देवी, रेखा देवी, जरिया देवी, परमानंद राय आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details