जमुई: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही योजना के क्रियान्वयन को तेजी से कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला से आए प्रशिक्षक अभिषेक कुमार एवं महेश कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों को बाल संरक्षण समिति के कार्य एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि प्रखंड में बाल संरक्षण अधिनियम का अनुपालन सख्ती के साथ किया जाएगा.
बैठक में डीएम ने कहा कि होटल, ईट भट्ठा, मोटर गैराज सहित अन्य जगहों पर बाल मजदूरी कराने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण समिति का गठन प्रखंड पंचायत और वार्ड स्तर पर किया गया है. सभी गठित समितियां अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी.