बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: स्ट्रीट वेंडर को दिये जाने वाले लोन को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक - ईओ रामशीष शरण तिवारी

जमुई के झाझा में स्ट्रीट वेंडर को दिये जाने वाले लोन को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को लेकर चर्चा की गई.

Meeting held in Nagar Panchayat Office
नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 6:33 AM IST

जमुई(झाझा):लॉकडाउन के दौरान निचले तबके के लोगों का रोजगार ठप रहने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. वही, केंद्र सरकार ने उन फुटफाथ विक्रेताओ के ठप रोजगार को फिर से पटरी पर लाने के लिये पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरूआत की है. इसी संदर्भ मे बुधवार को झाझा नगर पंचायत में ईओ रामशीष शरण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

एक साल के लिये मिलेगा 10 हजार का लोन
नगर पंचायत के ईओ ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. उन्हे एक साल के लिये दस हजार का लोन दिया जायेगा. जिससे कि उनका व्यापार बढ़ाया जा सकेगा और उन्हे आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया जायेगा. इसके लिये टाउन वेडिंग मे झाझा के अधिकारी सहित अन्य व्यवसाई संगठन के लोगों का एक समूह बनाया गया है.

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, अस्पताल प्रभारी बीके राय, प्रबंधक गजेन्द्र कुमार, चैंबर ऑफ कामर्स के महासचिव राकेश कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे. बैठक मे स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के सर्वेक्षण के आधार पर बनाई गई सूची पर विचार किया गया. स्ट्रीट वेंडर को मिलने वाले दस हजार के लोन पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details