जमुईः बिहार में एकबार फिर मध्यावधि चुनाव की संभावना बन रही है. किसी भी दिन सरकार गिर सकती है. कांग्रेस नेता ने एनडीए गठबंधन सरकार की भविष्यवाणी कर दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कहा, सरकार किसी भी दिन जा सकती है. पांच साल नहीं चलेगी यह सरकार. छह माह से साल या डेढ़ साल में ही सरकार गिरने वाली है. बिहार में एक बार फिर मध्यावधि चुनाव की संभावना बन रही है.
मुख्यमंत्री नहीं दे पाते विपक्ष का जवाब
एक सवाल के जवाब में एमएलसी डॉ. समीर सिंह ने कहा, विधानसभा में मुख्यमंत्री विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे पाते हैं. उनके पास जवाब ही नहीं है. ये सरकार दो-दो डिप्टी सीएम बना चुके हैं. एक को तो प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं मालूम. जमुई जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता, कार्यकर्ता जुटे थे. बैठक में पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. समीर सिंह भी आए थे.