बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक - examination will be done at 8 centers in Jamui

जमुई में रविवार को केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जिला स्तर पर शुरू कर दी गयी हैं. परीक्षा के लिए जिले में 8 केंद्र बनाए गए हैं.

बैठक
बैठक

By

Published : Jan 23, 2021, 8:36 AM IST

जमुईः रविवार को जिले में केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीडीसी डीडीसी आरिफ हसन ने विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की रणनीति बनाई और निगरानी टीम का गठन किया.

6743 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिले के आठ परीक्षा केन्द्रों पर 6743 परीक्षार्थी केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेंगे. इस परीक्षा के लिए जिले में 31 स्टैटिक दंडाधिकारी, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 3 उड़न दस्ता की टीम बनायी गयी है. बैठक के दौरान डीडीसी ने डीईओ रवि कुमार सिंह को निर्देशित किया की समय से सभी तैयारियां कर ली जाएं और सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करायी जाए. बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रैट मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश

8 केंद्रों पर होगी परीक्षा
जिले में केन्द्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 8 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल कटौना, एकलव्य कालेज बोधमन तालाब, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल महिसौड़ी, केकेएम कॉलेज जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, जनता उच्च विद्यालय सतायन, डीएवी पब्लिक स्कूल मनिअड्‌डा, एसएस बालिका उच्च विद्यालय जमुई शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details