जमुई:जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय बच्चों के नामांकन से पहले उनकी जांच किया गया. यह टेस्ट सदर अस्पताल परिसर के सभागार में हुआ. जहां 30 छात्रों की जांच हुई. वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण लोग डरे हुए हैं. ऐसे में बच्चों की खास जांच की गई.
बताया जाता है कि नेतरहाट की तर्ज पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय में भी नामांकन से पहले जांच किया जाता है. ऐसे में कक्षा 6 में नामांकन से पहले सदर अस्पताल सभागार में 30 छात्रों का मेडिकल टेस्ट हुआ. अस्पताल उपाधीक्षक नौशाद अहमद और हड्डी रोग विशेषज्ञ मनीष आनंद की उपस्थिति में छात्रों का जांच किया गया.