बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला: SBI का कैशियर और सफाईकर्मी गिरफ्तार

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन हुए प्रश्नपत्र लीक मामले में जमुई के कचहरी चौक स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच के कैशियर और सफाई कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

jamui
एसबीआई के कैशियर और सफाईकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 10:22 PM IST

जमुई: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन हुए प्रश्नपत्र लीक मामले में जमुई के कचहरी चौक स्थित एसबीआई के मेन ब्रांच के कैशियर और सफाई कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को प्रथम पाली के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में प्रश्न पत्र सुबह 8:00 बजे लीक हो गया था और व्हाट्सएप के जरिए लोगों तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें-साहब! 'दुष्कर्म के आरोपी को पकड़कर पुलिस ने छोड़ दिया, अब हत्या की दे रहा धमकी'

इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कचहरी चौक स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच से प्रश्नपत्र लीक हुआ. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एसबीआई के सफाई कर्मचारी खैरमा निवासी विकास कुमार दास और कैशियर शशिकांत चौधरी को गिरफ्तार किया गया.

इस दौरान पुलिस ने बैंक में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के शुरुआती दिन से ही बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रश्न पत्र लीगकर मार्केट में बेचा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details