जमुई: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन पेपर शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया. पेपर पाने के लिए छात्रों के बीच होड़ मच गई है. इससे पहले परीक्षा के तीसरे दिन सोशल साइंस का पेपर वायरल हुआ था, जिसे रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:Board Exam: साइंस की परीक्षा देकर खुश नजर आईं छात्राएं, कहा- आसान थे सवाल
अंग्रेजी का पेपर वायरल
राज्य सरकार और प्रशासन के लाख दावे के बाद भी शिक्षा माफियाओं ने तमाम व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए परीक्षा से कुछ देर पहले पेपर वायरल कर दिया है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वायरल हो रहे अंग्रेजी के पेपर को लेकर जब ईटीवी की टीम ने अफसरों से बात की तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही वायरल होने की सूचना मिलने की जानकारी प्राप्त करने के बाद सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया.