जमुईः देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों को मास्क इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी जा रही है. इसी क्रम में जिले के सोनो प्रखंड में हजारों पीस मास्क और सेफ्टी प्वॉइंटस लिखे पैंपलेट का वितरण किया गया. यह परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉक्टर एमएस परवाज की तरफ से किया गया.
जमुईः कोरोना को लेकर मास्क का किया गया वितरण, बचाव के लिए दी गई जानकारी - सोनो प्रखंड
महामारी से बचाव के लिए जरूरी बातें बताकर लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को हैंड वॉश का प्रयोग करने, मुंह पर मास्क लगाने, हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करने और विदेश से आने वाले लोगों के साथ परहेज और दूरी बनाएं रखने जैसी बातें बताई गई.
हैंड वॉश का प्रयोग
वहीं, इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी बातें बताकर लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को हैंड वॉश का प्रयोग करने, मुंह पर मास्क लगाने, हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करने और विदेश से आने वाले लोगों के साथ परहेज और दूरी बनाएं रखने जैसी बातें बताई गई.
कोरोना से जुड़ी जानकारी
डॉक्टर एमएस परवाज ने ग्रामीणों को बताया कि खाना खाने से पहले और खाने के बाद साबुन से दिन में 4 से 5 बार हाथ जरूर साफ करें. जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. बता दें कि सरकार प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी दे रही है.