जमुई: चरकापत्थर थाना स्थित मरियम पहाड़ी मैदान में एसएसबी 16वीं वाहिनी सी समवाय द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला मरियम पहाड़ी और जोसफ जोरा की टीम के बीच खेला गया. मुकाबले में मरियम पहाड़ी की टीम ने पेनाल्टी शूट में जोसफ जोरा की टीम को एक गोल से पराजित किया.
जमुई: मरियम पहाड़ी की टीम ने पेनाल्टी शूट में जोसफ जोरा को एक गोल से हराया
जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ी स्थित मैदान में एसएसबी द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मरियम पहाड़ी ने पेनाल्टी शूट में जोसफ जोरा की टीम को एक गोल से हराया.
'इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फोर्स और पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना है. हम आम लोगों को बताना चाहते हैं कि हम आप लोगों के बीच के हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य आपको सुरक्षा प्रदान करना, आपके चेहरे पर मुस्कान लाना है'.- विनय कुमार सिंह, कमांडेंट
विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित
वहीं, विजेता और उपविजेता टीम को एसएसबी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. बता दें कि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.