जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में पति और ससुराल वालों से से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्याकर ली. घटना के बाद अभी तक ससुराल वाले नहीं पहुंचे हैं. मामला चांय पंचायत के वार्ड नंबर 6 का है. जहां विवाहिता 15 दिनों पहले ही अपने मायके से आई थी.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा: महिला ने थाने में की खुदकुशी, प्रेमी के साथ पटना से हुई थी गिरफ्तार
कई बार हुई पंचायत
परिजनों ने बताया कि मृतका का ससुराल जमनीपुर कैराकादो है. जहां लगभग एक महीने से मृतका को ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इतना ही नहीं, मृतका के पति सिन्टू साव का संबंध उसकी ही भाभी के साथ था. जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. फिर भी ससुराल वालों के द्वारा मृतका सुनीता कुमारी को लगातार प्रताड़ित करने की बात परिजनों ने कही है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे झाझा एसआई विजय कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.