जमुई:बिहार के जमुई थाना क्षेत्र के हरनाहा में मंगलवार को एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman Dies Under Suspicious Circumstances in Jamui) हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन पहुंचे तो ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गये थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के परिजनों के आवेदन पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
ससुराल वालों ने की हत्या: इस मामले में मृतका के भाई शैलेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन स्वीटी कुमारी ने 2018 में हरनाहा निवासी विशाल मिश्रा के साथ लव मैरिज की थी. शादी के कुछ दिन बाद से दहेज नहीं मिलने की बात कहकर उसकी सास मिली देवी, ससुर नंदकिशोर मिश्रा और पति विशाल मिश्रा के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल, दो लाख रुपये, दो भर सोने के गहने सहित अन्य चीजों की लगातार मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर दो दिन पहले मृतका के साथ ससुराल वालों ने मारपीट किया था, जिससे वह घायल हो गई थी. रविवार की सुबह उसकी बहन के गले में फंदा डालकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी.