जमुईः दहेज लोभियों ने विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. महिला 5 महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ननद, देवर, गोतनी, सास और ससुर फरार चल रहे हैं.
महज एक लाख रुपए के लिए हत्या
खैरा थाना क्षेत्र के धनवे में 1 लाख रुपए और एक सोने की चेन नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने 23 वर्षीय आसियाना खातून की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले जुनैद अंसारी से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. कई बार दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हुआ था.