जमुई:बिहार के जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले ग्रामीण आज हाथों में तख्तियां लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. पीड़ित एसपी से बेटी की हत्या के मामले में न्याय की मांग की (Demand for investigation of dowry death from SP). सभी के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें लिखा था 'दहेज लोभियों को सजा दो, हत्यारे को फांसी दो'. पीड़ित परिवार से एसपी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें- बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी कंचन साव की शादी साल 2019 में ज्योति कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और इसको लेकर लड़की के साथ मारपीट करते थे. इसी कड़ी में बीते महीने लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.
दहेज हत्या का लगाया आरोप: लड़की की मौत के बाद उसके मायके वालों ने स्थानीय थाने में दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे पीड़ित परिवार परेशान होकर गुरुवार को एसपी से गुहार लगाने के लिए समाहरणालय पहुंचे.
"मैं न्याय मांगने आई हूं. मेरी बेटी की शादी कंचन साव के साथ हुआ था. गौरा गांव में हुआ था. ससुराल वालों ने मेरी बेटी को दहेज के लिए गला दाबकर मार दिया. थाना में मामला दर्ज कराऐ थे लेकिन थाना के द्वारा अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है और न ही किसी प्रकार की सूचना हमलोगों को दी जाती है. शादी किऐ तीन साल हुआ था. ससुराल वाले दहेज में डेढ़ लाख रूपया मांग रहे थे. बीते 03 नबंवर 2022 की घटना है. बेटी से हमारी फोन पर बात हुई थी. हम बोले की हम जल्द पहुंच रहे है, लेकिन फिर थोड़े देर के बाद सूचना मिली की आपकी बेटी की मौत हो गई है. हम एसपी साहब से न्याय मांगने के लिऐ आऐ हैं."- बंटी कुमारी, मृतका की मां