जमुई(झाझा):जिले में एक विवाहिता की आग में झुलसकर मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार
मृतका झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजला पंचायत के कर्मझोसवा गांव निवासी पप्पू यादव की 21 वर्षीय पत्नी कीमती देवी बताई जा रही है. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र मगही गांव निवासी कीमती के पिता नंद किशोर यादव ने बताया 'पप्पू का अवैध संबंध था. जिससा कीमती विरोध किया करती थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था.'
मृतका के पिता ने बताया कि दामाद पप्पू यादव शादी के बाद दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं करने पर बेटी के साथ मारपीट भी की जाती थी.