बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन बच्चों का बाप एक बच्चे की मां से लड़ा रहा था इश्क, लोगों ने देखा तो धो डाला - Jamui News

जमुई के सिमुलतला में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर ग्रामीणों ने खम्भे से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई (Lover Couple beat up in Jamui) कर दी. हालांकि इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराया. पढ़ें पूरी खबर.

Simultala of Jamui
Simultala of Jamui

By

Published : May 31, 2022, 3:44 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला (Simultala of Jamui) में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया है. दोनों की खम्भे से बांधकर पिटाई (Married boyfriend girlfriend beat up in Jamui) की गयी. सिर्फ इतना ही नहीं, किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विद्यानन्द कुमार ने तत्परता दिखाते दोनों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उन्हें थाने लाया गया. इस घटना को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में इश्क फरमा रहा था शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, तभी हुआ कुछ ऐसा...

तीन बच्चों का बाप है प्रेमी, प्रेमी एक बच्चे की मां: प्रेमी की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के असरफ मोहल्ला ढोढरी गांव निवासी सद्दाम अंसारी के रूप मे हुई है. सद्दाम तीन बच्चों का बाप है. वहीं, प्रेमिका एक बच्चे की मां हैं. महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है. इस प्रेम प्रसंग का खुलासा करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से संबंध था. कई साल से दोनों छुप-छुपकर मिलते थे. हमेशा की तरह रविवार रात को भी प्रेमी सद्दाम अंसारी महिला से मुलाक़ात करने सलखोडीह गांव पहुंचा था.

देखें वीडियो

लंबे समय से था प्रेम संबंध: इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी और वे वहां पहुंच गये. दोनों कपड़ने के बाद बिजली के खम्भे से बांधकर पिटाई की. कई लोग इस घटना का वीडियो बनाने लगे. किसी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. दूसरी ओर इस घटना के बारे जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों को मुक्त कराया. रात में ही उन्हें थानाे लाया गया. उक्त मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर सुलह कराने की बात चल रही थी. समाचार प्रेषण तक दोनो थाने में ही थे. थानाध्यक्ष विद्यानन्द कुमार ने बताया है कि दोनो पक्षों के परिजन को आपसी समझौता के लिए थाने बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: 4 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेटे का सौदा, लेकिन तभी हो गया ये...

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details