जमुईःबिहार के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र से 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Many Sand Mafia Arrested In Jamui) कर लिया है. गिरफ्तार लोगों पर 8 नवंबर को बरहट थाना क्षेत्र सुखलेवा स्थित सती घाट पर बालू की अवैध तस्करी (Illegal Sand Smuggling In Jamui) रोकने गई पुलिस टीम पर हमला कर 3 ट्रैक्टर को छुड़ाने का आरोप है. हमले में 4 पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे. मामले से 15 ज्ञात और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज है. वारदात से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिसकर्मी घायल
"8 नवंबर को 10 बजे सुबह बरहट थाना के अवर निरीक्षक हीरालाल यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखलेवा स्थित सती घाट से बालू तस्करों द्वारा अवैध बालू की तस्करी की जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इससे नाराज असामाजिक तत्वों और बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया और बालू लदे ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया था. हमले में चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई थी. घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया."-डॉ. राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ, जमुई
वारदात के बाद एसपी ने बनायी थी टीमःजमुई सदर के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में पुलिस टीम पर हमला करने के मुख्य आरोपी राजू यादव, मिथुन यादव, रूपेश कुमार यादव, सनोज यादव, मनोज यादव, मुकेश रजक और ललन कुमार शामिल हैं. सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में सबों को जेल भेज दिया गया. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, मलयपुर थाना, लक्ष्मीपुर थाना सहित तीन थाने की पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के सूखलेवा गांव में छापेमारी अभियान में हिस्सा लिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले भी टाउन थाना क्षेत्र के छठूधनामा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू तस्करों ने हमला किया था, जिसमें एक मजिस्ट्रेट सहित 5 लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें-जमुई में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, तीन देसी पिस्टल भी बरामद