बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में 85 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, एसपी ने 14 दारोगा को किया सम्मानित

बिहार के जमुई में 85 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया. इस दौरान 14 दारोगा को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया. एसपी ने प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारी के कंधे पर स्टार लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में 58 पुलिसकर्मियों को मिली प्रोन्नति
जमुई में 58 पुलिसकर्मियों को मिली प्रोन्नति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 10:47 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई में प्रोन्नति प्रमाण पत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मलयपुर पुलिस लाइन में 85 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन(85 policemen got promotion in Jamui) दिया गया. बिहार गृह विभाग के निर्देश पर जमुई एसपी डॉ. शोर्य सुमन ने 14 दरोगा को पुलिस निरीक्षक का स्टार लगा कर सम्मानित किया. 38 ASI से SI, 33 PTC को ASI में प्रमोशन मिला.

यह भी पढ़ेंःAraria News: 23 सब इंस्पेक्टर को मिला प्रमोशन, एसपी ने इंस्पेक्टर का स्टार लगाकर दी बधाई

एसपी ने लगाए स्टारः इस मौके पर जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शोर्य सुमन, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने सभी पुलिस कर्मियों को स्टार लगा कर सम्मानित किया. उन्होंने सभी पुलिसकर्मी को बधाई देते हुए अपनी ईमानदारी से काम करने के लिए कहा.

अधिकारियों में खुशी की लहरः इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों की याद दिलाई. एसपी ने कहा कि आशा करते हैं कि आप सभी अपनी सेवा काल में बेहतर पुलिसिंग से आम लोगों से अच्छा संवाद रखेंगे. प्रमोशन के बाद पुलिस पदाधिकारी में खुशी की लहर देखी गई.

मिठाई खिलाकर दी बधाईः प्रमोशन मिलने पर सभी पुलिस पदाधिकारी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराए. मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह इंस्पेक्टर बनने के बाद कहा कि करीब 5 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. आम जन सुरक्षित रहे और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

"लंबे समय से पुलिस कर्मियों की कमी से विधि व्यवस्था और लंबित केस अनुसंधान में परेशानी हो रही थी. अब वह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. जिले में नए 85 पुलिसकर्मियों की तैनाती से न केवल कार्यालय बल्कि विधि व्यवस्था भी बेहतर हो सकेगी. बड़े थाना में बहुत दिनों से जो इंस्पेक्टर पोस्टेड हैं, उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 3900 पेंडिंग केस है. नए अनुमंडल पदाधिकारी अभी ज्वाइन किए हैं उन पर बड़ा रिस्पांस रहेगा. इन्हें नए पुलिस टीम इंस्पेक्टर और एसआई की टीम मिली है."-डॉ. शोर्य सुमन, एसपी जमुईः

ABOUT THE AUTHOR

...view details