जमुई:बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हुआ है. सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के रान्हन गांव के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. बुधवार की सुबह सिकंदरा प्रखंड के सबल बीघा गांव निवासी शिवनंदन चौधरी का पुत्र नवल चौधरी अपनी मां कुंती देवी के साथ ऑटो पर सवार होकर अपने निजी काम के सिलसिले में जमुई की ओर आ रहा था.
ये भी पढ़ें-Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है
जमुई में भीषण सड़क हादसा :जैसे ही ऑटो जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के रान्हन गांव के नजदीक पहुंचा तभी जमुई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार नवल चौधरी, कुंती देवी, सौरव कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे में कई लोग घायल :सड़क हादसे में घायलतीन लोगों को वहां मौजूद लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां कुंती देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घायलों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो गया. इधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.