बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ऑटो पलटने से कई लोग घायल, देवघर से मजदूरी कर लौट रहे थे घर - Road accident in Jamui

जमुई में चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो पलट गई. इस हादसे में ऑटो चालक समेत कई लोग घायल हो गए. देवघर से मजदूरी कर घर लौट रहे थे.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Mar 4, 2021, 5:27 AM IST

जमुई:जिले के चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित धमनियां मोड़ के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो पलट गई. जिससे ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी लोग देवघर से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं, घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय क्लीनिक में उपचार कराया गया.

अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो पलटी, कई लोग घायल
ऑटो सवार ने बताया कि देवघर से हम सभी ऑटो से सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने ऑटो में ठोकर मार दिया. जिस कारण ऑटो पलट गई.

वहीं, ऑटो पलटने से चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरनटाड़ गांव निवासी नरेश दास और चिंतामन दास, जोगीडीह गांव निवासी नरेश दास, अडीडीह गांव निवासी सीताराम दास सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details