बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में नए चेहरे पर मतदाताओं ने जताया भरोसा, 23 पुराने मुखिया प्रत्याशियों में से 22 हारे - बिहार पंचायत चुनाव

जमुई के चकाई प्रखंड में 23 पंचायतों में 22 पंचायतों में पुराने मुखिया की हार हुई. वहीं जिला परिषद पद में एक पर नया चेहरा तो दो पर पुराने ने कब्जा जमाया. वर्तमान मुखिया राधिका देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बिहार पंचायत चुनाव परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव परिणाम

By

Published : Nov 14, 2021, 2:29 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021)में 23 पंचायतों में 22 पंचायतों में पुराने मुखिया की हार (Mukhiya) हुई है. पंचायत समिति और सरपंच पद पर आधे में नए तो आधे पुराने ने कब्जा जमाया. वहीं जिला परिषद पद में एक पर नया चेहरा तो दो पर पुराने चेहरों ने कब्जा जमाया है.

ये भी पढ़ें-गया में नक्सलियों का खूनी खेल, 4 लोगों को फांसी देकर घर को बम से उड़ाया

जमुई जिला मुख्यालय के केएम कॉलेज में मतगणना की गई जिसमें 23 पंचायतों में 22 पंचायतों में पुराने मुखिया की हार हुई. मुखिया पद पर चकाई पंचायत से अनीता देवी ने दीप्ति कुमारी को हराया. वहीं, वर्तमान मुखिया राधिका देवी तीसरा स्थान प्राप्त की. इसके अलावा बरमोरिया पंचायत से सबीना मुर्मू ने अबलीना मरांडी को हराया, बोगी पंचायत से सुखदेव मुर्मू ने निवर्तमान मुखिया चंद्रमा हेम्ब्रम को हराया, पोझा पंचायत से मो. अब्बास ने निवर्तमान मुखिया अवध शर्मा को हराया.

ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'
परांची पंचायत से इलायची देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की. वहीं, रामचंद्रडीह पंचायत से बुधौ रजक ने श्यामसुंदर दास को हराया, बामदह पंचायत से सुनील सोरेन ने विनोद मुर्मू को हराया, चोफला पंचायत से अरुण कुमार ने निवर्तमान मुखिया भोला वास्के को हराया, ठाड़ी पंचायत से शांति मुर्मू ने पार्वती सोरेन को हराया, चंद्रमंडीह पंचायत से सुशीला देवी ने वर्तमान मुखिया स्वीटी देवी को हराया. ॉ

कल्याणपुर पंचायत से सुदामा देवी ने राजेंद्र मांझी को हराया, नावाडीह सिल्फरी पंचायत से डोमन पासवान की पत्नी जानकी देवी ने निवर्तमान मुखिया को हराया. घुटवे पंचायत से गीता देवी ने उर्मिला देवी को हराया, डढ़वा पंचायत से प्रमिला देवी ने कुंती देवी को हराया, माधोपुर पंचायत से पंकज शाह ने संजय शाह को हराया, कियाजोरी पंचायत से बेबी देवी ने निवर्तमान मुखिया कालेश्वर यादव को हराया.

ये भी पढ़ें-मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!
सरौन पंचायत से सुशीला देवी ने निवर्तमान मुखिया अनु देवी को हराया. गजही पंचायत से सूरजमल मुर्मू ने बबलू सोरेन को हराया, नोवाडीह पंचायत से केदार यादव ने शंभू नाथ पांडेय को हराया, पेटार पहरी पंचायत से कविता देवी ने वीना देवी को हराया, दुलमपुर पंचायत से दिनेश यादव ने मो. शाहनवाज को हराया. वही जिला परिषद चकाई भाग 1 से सलोमी मुर्मू ने मुंशी मरांडी को हराया.

वहीं, भाग-2 से राकेश पासवान बिंदेश्वरी पासवान को हराकर पुनः जिला परिषद पद पर कब्जा जमाया. वहीं, भाग 3 से गोविंद चौधरी ने कांटे की टक्कर में रामेश्वर यादव को 78 मतों से हराकर पुनः जिला परिषद पद पर कब्जा जमाया. वहीं, चकाई पंचायत से उप प्रमुख अनुष्ठा देवी पंचायत समिति पद पर चुनाव जीती.

ये भी पढ़ें-पुलिस का बड़ा अभियान, हजारों लीटर देसी शराब नष्ट, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त
इसके अलावा सरौन पंचायत से पंचायत समिति पद पर रिंकू देवी, चोपला पंचायत से राकेश ठाकुर, गजही भाग 1 से देवंती देवी और भाग 2 से शोभा देवी पंचायत समिति चुनाव पुनः जीती, चोरी भाग-1 से उदय यादव और भाग 2 से दिवाकर चौधरी पुनः चुनाव जीते. इसके अलावा पेटार पहरी पंचायत से उर्मिला देवी ने मुन्नी कुमारी को हराकर पंचायत समिति पद पर कब्जा जमाया. फरियताडीह पंचायत से मनोज रावत ने अविनाश पंडित को हराया.

बामदह पंचायत से सवीना टुडु ने रिना रंजन बास्के को हराकर पंचायत समिति पद पर पुनः कब्जा जमाया. परांची पंचायत से जानकी दास विजयी हुए. नोवाडीह पंचायत से सरिता देवी पंचायत समिति पद पर जीती. चंद्रमंडीह भाग 2 से नवीन चंद्र ने जीत दर्ज किया. रामसिंघडीह पंचायत से सुधीर कुमार पासवान पंसस पद विजयी घोषित किए गए, डढ़वा पंचायत से पंचायत समिति पद पर रिंकू देवी ने चुनाव जीतीं.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े 2 मुखिया प्रत्याशी, RJD एमएलसी सुबोध राय के चाचा समेत 3 घायल
माधोपुर पंचायत से मालती देवी ने पंचायत समिति पद पर कब्जा जमाया, घुटवे पंचायत से तारा देवी ने पंचायत समिति पद पर चुनाव जीतीं तो वहीं, दुलमपुर पंचायत से रविंद्र साह पुनः पंचायत समिति पद पर विजय हुए. पोझा पंचायत के भाग-1 से पंचायत समिति पद पर नरेश टुडु चुनाव जीते तो वहीं भाग 2 से चकाई प्रमुख हेमा देवी को चिंता देवी ने पंचायत समिति पद पर हराया.

रामचंद्रडीह पंचायत से नसीहा खातुन चुनाव जीतीं. वही चकाई पंचायत से सरपंच पद पर तीसरी बार संतोषी देवी ने कब्जा जमाया. वही पेटार पहरी पंचायत से रिनी देवी, परांची पंचायत से जासो देवी, सरौन पंचायत से मीना देवी, चन्द्रमंडीह पंचायत से गंगा कुमारी,माधोपुर पंचायत से सिंधेश्वर पंडित,रामचंद्रडीह पंचायत से नरसिंह उर्फ टैटू पासवान ने सरपंच पद पर जीत दर्ज किया है. सभी नव निर्वाचित प्रत्याशियों को चकाई बीडीओ दुर्गा शंकर द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया.

ये भी पढ़ें-IITF Bihar Pavilion: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखेगी आत्मनिर्भर बिहार की झलक

ये भी पढ़ें-UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details