जमुई: एक तरफ पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन घोषित है. इसके पालन के लिए कई तरह की पाबंदी लगाई गई है. लेकिन जिले में इस दौरान वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिला. बरहट प्रखंड स्थित वन विभाग की नर्सरी में 100 की संख्या में महिला, पुरुष और नाबालिग मजदूर काम करते दिखे.
जिले के बरहट प्रखंड स्थित खादी ग्राम वन विभाग में सरकारी कर्मचारी ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विभाग के तरफ से सैकड़ों मजदूरों को लगाकर पौधारोपण करवाया जा रहा है. जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस को देखते सोशल डिस्टेंस की बात कही जा रही है. ऐसे में क्या कोरोना चेन तोड़ने के लिए सरकार के किए सभी प्रयास सफल होंगे?