बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Road Accident : देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भड़ी बस पेड़ से टकरायी, 46 घायल, 5 की हालत गंभीर - bus full of kanwariyas returning after worship

जमुई में कांवरियों से भरी बस हादसे की शिकार हो गई. झाझा-गिद्धौर मार्ग पर बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. जिसमें 46 कांवरिया घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पांच को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में बस हादसा
जमुई में बस हादसा

By

Published : Jul 11, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 10:12 AM IST

जमुई में सड़क हादसा

जमुई:बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा हो गया. देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. इस घटना में बस में सवार 46 कांवरिया बम घायल हो गये हैं. जिसमें से पांच को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के झाझा-गिद्धौर मार्ग एनएच 333 पर एकडारा चौक के समीप की है.

ये भी पढ़ें- कांवरियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 30 घायल.. 5 की हालत नाजुक

पेड़ से टकराई कांवरियों से भरी बस:घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के कांवरिया बम से भरी बस मंगलवार को सुबह देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे रही थी. इसी दौरान झाझा-गिद्धौर मार्ग पर एकडारा चौक के समीप गोलकी आम के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गया और उसका स्टेयरिंग से नियंत्रण खत्म हो गया. जिससे बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

हादसे में 46 कांवरिया घायल: बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर कोहराम मच गया. घटना के बाद आसपास के लौग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में कुल 46 कांवरिया घायल हुए हैं.

छपरा के रहने वाले हैं सभी कांवरिया: बस हादसे में घायल हुए सभी कांवरिया सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कड़ी बाजार और सोहिगाजन बाजार के रहने वाले हैं. सभी बस में सवार होकर देवघर और बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद पश्चिम बंगाल में कालीघाट और तारापीठ में पूजा कर राजगीर जा रहे थे. इसी दौरान जमुई में हादसा हो गया. इधर गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह, वकील सिंह, कृष्णा सिंह, पिता जगत सिंह, मंजू देवी, पति सतीश सिंह, अभीजीत सिंह, पिता बीरेंद्र सिंह और एक अन्य को पटना रेफर किया गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

"झाझा से निकल रहे थे. बस ने पेड़ में टक्कर मार दी. 46 लोग घायल हुए हैं. कई लोगों को गंभीर चोटें लगी है. 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हमलोग बासुकीनाथ से रिटर्न हो रहे थे. तभी हादसा हो गया."-घायल

Last Updated : Jul 11, 2023, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details