बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: DIG मनु महाराज ने श्रावणी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, कांवरियों की सुविधाओं पर हुई चर्चा

मनू महाराज ने कहा कि मुंगेर, लखीसराय और जमुई तीन जिलों में नक्सल के प्रति अभियान चलाया जा रहा है. इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

जमुई पहुंचे DIG मनु महाराज

By

Published : Jul 13, 2019, 6:20 PM IST

जमुई: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचे. उन्होंने आसपास बसे तीन नक्सली इलाकों जमुई, लखीसराय और मुंगेर की स्थिति के बारे में एसपी जे रेड्डी के आवास पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान कांवरियों की सुविधा को लेकर खास चर्चा की गई. साथ ही नक्सल विरोधी अभियानों का स्टेटस भी जाना.

नक्सलियों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास
मनू महाराज ने कहा कि मुंगेर, लखीसराय और जमुई तीन जिलों में नक्सल के प्रति अभियान चलाया जा रहा है. इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. साथ ही श्रावणी मेले के दौरान लॉ एंड आर्डर बनी रहे, इसको लेकर भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

बैठक में मौजूद रहे वरीय अधिकारी

क्या है तैयारी?
बता दें कि आगामी 17 जुलाई से मेले की शुरुआत होनी है. कांवरियों को यात्रा के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरना है. बहरहाल, समीक्षा बैठक के दौरान नक्सल प्रभावित जमुई, लखीसराय और मुंगेर के एसपी, एसपी अभियान, सीआरपीएफ और एसएसबी कमांडेंट मौजूद रहे. मिली जानकारी के मुताबिक श्रावणी मेले को लेकर सड़क के आसपास काम चल रहा है. किनारों को पक्का किया जा रहा है, ताकि कांवरियों को असुविधा ना हो. जाम नियंत्रित करने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details