जमुईःबिहार के जमुईजिले के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बढ़ियाताड़ गांव के पास आम लदा एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायलहो गया. बताया जाता है कि पिकअप चालक सड़क पर पड़ा दर्द से तड़प रहा था लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाए वहां खड़े कुछ लोग वीडियो बनाने में मश्गूल थे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
Jamui Road Accident: आम लदा पिकअप वैन पलटा, देर तक सड़क पर पड़ा रहा घायल ड्राइवर - जमुई सड़क हादसा
जमुई में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया. जिसमें सवार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. काफी देर बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
तड़पता रहा चालक वीडियो बनाते रहे लोगः घटना बीते देर रात की है. जहां घटना के बाद मौके पर कुछ स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. चालक की सांस उखड़ रही थी. हालांकि इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पौ फटने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायल पिकअप चालक को जमुई सदर अस्पताल भिजवाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वेस्ट बंगाल का रहने वाला है चालकः मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर रानीगंज से पिकअप में आम लादकर चकाई के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. तभी चकाई गिरिडीह मार्ग पर उसका वाहन पलट गया और वो गंभीर से घायल हो गया. जख्मी चालक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो वेस्ट बंगाल का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. आपको बता दें कि जमुई में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर भी जारी है. आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो ही रहा है, जिसमें कई लोग अपनी जान तक गवां रहे हैं.