जमुई:जिले में बीती रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. मामला बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव का है. जानकारी के मुताबिक परिवार कर्ज से परेशान था. खुदकुशी करने वालों में पुरुष, महिला समेत एक बच्ची भी शामिल है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
पूरा मामला
मंगलवार की रात को एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वालों में मुकेश साव(32), उसकी पत्नी कौशल्या देवी(27) और पुत्री अनुराधा(8) शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें घटनास्थल से एक चिट्ठी मिली है. जिसमें बैंक से लिए गए लोन का नोटिस आने के बाद से परेशान रहने का जिक्र है.