जमुई: सदर थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत के भगवाना गांव में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
गर्दन में मारी गई गोली
बताया जाता है कि मो. मेराज देर शाम तकरीबन 8 बजे गांव की ही मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पीछे से गर्दन में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने भाग रहे चारों अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी फरार हो गए.