बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में सड़क हादसा: बिजली पोल से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत

जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हुआ है. जहां बिजली पोल से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति चरका पत्थर बाजार में चप्पल का व्यवसाय करता था.पढ़ें पूरी खबर...

Man died in a road accident at Jamui
Man died in a road accident at Jamui

By

Published : Dec 19, 2022, 6:03 PM IST

जमुई:बिहार मेंरफ्तार का कहर(havoc of speed in bihar) जारी है. ताजा मामला जमुई का है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Man died in a road accident at Jamui) हो गई. बताया जा रहा है सोनो थाना क्षेत्र के कसोय गांव के पास बाइक बिजली पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान चरका पत्थर निवासी 55 वर्षीय प्रमोद बरनवाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में वाहन से कुचलकर कई भेड़ों की मौत, पशुपालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मृतक चप्पल का करता था व्यवसाय:बताया जाता है कि मृतक चरका पत्थर बाजार में चप्पल का व्यवसाय करता था. जो सोमवार की सुबह सामग्री की खरीदारी के लिए सोनो बाजार बाइक से जा रहा था. जैसे ही वह सोनो थाना क्षेत्र के कसोय गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ के सिर में गंभीर चोट आने के बाद उसे सोनो अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखकर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया.

"वह चप्पल के छोटे-मोटे व्यवसाई थे और वह हमेशा बाइक से सामग्री की खरीदारी के लिए सोनो आया करते थे. सोमवार की सुबह भी सोनो आ रहे थे. तभी उसकी बाइक बिजली पोल के पास क्षतिग्रस्त मिला.":- मृतक के परिजन

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में ऑटो से टक्कर में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


ABOUT THE AUTHOR

...view details