जमुई: बिहार के जमुई में मधुमक्खी के काटने से एक व्यक्ति की जान (Man died due to bee bite in Jamui) चली गई. दरअसल, एक पूर्व मुखिया पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया. इसके बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. मृत पूर्व मुखिया नारायण सिंह जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत रायपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया थे. वह तीन बार मुखिया रह चुके है. उनके भाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया नारायण सिंह अपने घर के बगल में बगीचे में टहल रहे थे. तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. पूर्व मुखिया किसी तरह बचते बचाते अपने घर पहुंचे. परिजनों को घटना के बारे में बताया. आनन-फानन में परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. रास्ते में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःजमुई में मधुमक्खी के काटने से एक महिला की मौत, अन्य तीन घायल
सुल्तानगंज में होगा अंतिम संस्कारः घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शोकाकुल परिजन से घटना की जानकारी मिलते ही मिलने वाले लगातार पहुंच रहे हैं. परिजन को ढाढस बंधा रहे हैं और सांत्वना दे रहे हैं. परिजन से मिल रही जानकारी के अनुसार कल सुबह लोग पूर्व मुखिया के पार्थिव शरीर को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज गंगा घाट के लिए रवाना होंगे. वहीं उत्तरायण गंगा के घाट पर अंत्योष्टि होगी. पूर्व मुखिया कृषि मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के नजदीकी रहे हैं.
पूरे प्रखंड में शोक की लहरः देवेंद्र सिंह उर्फ नारायण सिंह अपने पीछे 2 पुत्र और पूरा भरा परिवार छोड़ गए. उनके निधन से प्रखंड ही नहीं जिला में दुख की लहर व्याप्त है. उनको नमन करने उनके ग्राम भवन में उनके घर पर लोगों की कतार लगी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनके छोटे भाई हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़े भाई के जाने से हम लोग बिल्कुल बेसहारा महसूस कर रहे हैं. भाई थे लेकिन पिता जैसी जिम्मेदारी निभाते थे. हमको जो उन्होंने प्यार और दुलार दिया कभी भुला नहीं सकते. बड़े भाई का जो सपना अधूरा रह गया. उनकी उम्र करीब 70 साल थी.
"पूर्व मुखिया नारायण सिंह अपने घर के बगल में बगीचे में टहल रहे थे. तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. पूर्व मुखिया किसी तरह बचते बचाते अपने घर पहुंचे. परिजनों को घटना के बारे में बताया. आनन-फानन में परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. रास्ते में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई" - हरेंद्र सिंह, मृतक के भाई