जमुई:जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना सदर थाना (Sadar police Station) क्षेत्र के गरसंडा गांव की है. जहां गरसंडा नदी घाट के पास स्थित बगीचे में एक बेर के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. जिस वजह से परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था.
यह भी पढ़ें:सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान गरसंडा गांव निवासी नरेश पांडेय के पुत्र रंजय पांडेय उर्फ डेंगन के रूप में हुई है. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले अपने घर लौटा था. दो मार्च की रात 10 बजे वह पत्नी को बताकर शौच करने गरसंडा नदी घाट की तरफ गया था. उसके बाद से ही वह लापता था. अगले दिन तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी. फिर परिजनों से इसकी सूचना पुलिस को दी.
लकड़ी चुनने गए बच्चों ने देखा शव:शुक्रवार की सुबह कुछ बच्चे गरसंडा नदी घाट स्थित बगीचे के किनारे सूखे पत्ते व लकड़ी चुनने के लिए गए थे. तभी उन बच्चों की नजर बेर के पेड़ पर लटक रहे युवक के शव पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई. घटना की जानकारी के बाद गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ राकेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे.