बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस की दबिश के कारण चर्चित सुनैना देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण - Jamui Sunaina Devi murder case

सुनैना देवी हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. लेकिन पुलिस इस हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

main accused in the Sunaina Devi murder case surrendered in jamui
main accused in the Sunaina Devi murder case surrendered in jamui

By

Published : Mar 24, 2021, 9:27 AM IST

जमुई:चकाई थाना क्षेत्र में एक महीने पूर्व चर्चित सुनैना देवी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी और मृतक महिला के पति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. ये आत्मसमर्पण उसने पुलिस की दबिश के कारण किया है.

ये भी पढ़ें- सरकारी भवनों में कब्जा कर चल रहा अवैध कारोबार, सरकार ने भवनों को खाली कराने का दिया आदेश

इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सुनैना देवी हत्याकांड मामले में मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति सोनू साह सहित अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस सोनू की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन वो पुलिस से बचकर भाग रहा था. इसी बीच मंगलवार की देर शाम को उसने चकाई पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

अन्य अभियुक्तों की होगी गिरफ्तारी
इसके अलावा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. उसके लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details