जमुई: प्रखंड के पोझा पंचायत अंतर्गत सिमरिया मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को मेहशापत्थर और पोझा के बीच खेला गया. जिसमें मेहशापत्थर ने 20 मिनट के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए शुरुआती दौर में ही एक गोल दाग कर पोझा के ऊपर 1-0 से बढ़त बना ली.
गोल दागने में असफल रही टीम
दबाव में पोझा के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन गोल दागने में असफल रही. इस प्रकार महेशापत्थर ने सीरीज को अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान आंखों देखा हाल शिव नरेश राणा सुना रहे थे. जबकि अंपायरिंग का कार्य चंद्र किसकु कर रहे थे. वहीं रेफरी की भूमिका में गुड्डू मरांडी थे.
टीम से मुलाकात करते अतिथि ये भी पढ़ें- जननायक मानते थे शिक्षा का मंदिर, आज बन गया खंडहर
किया गया पुरस्कृत
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मनोज पोद्दार एवं कुमार बापी ने विजेता और उपविजेता के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. भाजपा नेता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, बिना स्टेडियम और बिना सरकारी सहायता के आपने न सिर्फ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया. बल्कि चकाई के साथ-साथ जमुई वासियों को गौरवान्वित करने का कार्य किया है.
टीम से मुलाकात करते अतिथि इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक बवन राय, पंकज चौधरी, मुकेश यादव, अनिल मुर्मू कमल सोरेन सहित भाजपा के राजेश पांडे, धीरज गुप्ता, नीरज यादव, दीपक शर्मा, दीनदयाल राम एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.