बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - jamui News

बिहार के जमुई में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं लोगों में इसकी चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि इससे पहले भी नक्सिलयों ने ऐसा काम किया था. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई में महात्मा गांधी की प्रतिमा की मरम्मत करते शहर के लोग.
जमुई में महात्मा गांधी की प्रतिमा की मरम्मत करते शहर के लोग.

By

Published : Dec 25, 2022, 1:04 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में महात्मा गांधी की प्रतिमा (Mahatma Gandhi statue damaged in Jamui) की मरम्मती शुरू कर दी गई है, दरअसल गांधी की प्रतिमा खंडित कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है कि किसने प्रतिमा को खंडित करने का काम किया है. वहीं इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इससे पहले भी नक्सलियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ेंःएक पैर पर कूदकर नहीं अब दौड़कर स्कूल जाएगा सीतामढ़ी का प्रशांत, प्रशासन ने लगवाया कृत्रिम पैर

जांच में खुलासाः जमुई में महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. यह मामला जिल के झाझा थाना क्षेत्र के चौक का है. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह किसकी करतूत है. जांच पड़ताल में पता चला किसी वाहन की ठोकर से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसकी मरम्मत की जा रही है.

प्रतिमा का बाया हाथ टूटाःबताया जा रहा है कि गांधी की प्रतिमा का बाया हाथ टूट गया है. रविवार की सुबह जब लोगों ने देखा इसकी सूचना पुलिस को दी. मालूम हो कि इसके पहले भी गांधी की प्रतिमा को नक्सलियों ने खंडित करने का काम किया था. हालांकि उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि बीड़ी का पत्ता लोड गाड़ी की ठोकर लगने के कारण गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस वाहन की तलाश की जा रही है.

घटना से लोगों में आक्रोशः घटना के बारे में कई लोगों ने बताया कि घटनास्थल को देखने से लगता है कि किसी बड़े वाहन से गांधी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. मालूम हो कि इसके पहले भी शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया था. यह दूसरी बार ऐसी घटना है जिससे शहर के लोग अचंभित हैं. इस घटना से लोगों में लोगों में आक्रोश भी है. लोगों ने पुलिस ने उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details