जमुई(झाझा): चार दिनों तक चलने वालालोकआस्था का महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. कोरोना काल को देखते हुये छठ व्रती और श्रद्वालुओं ने सरकारी आदेशों का पालन करते हुये अपने-अपने घर के छत, आंगन में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया.
ये भी पढ़ें...कोरोना महामारी पर आस्था भारी : जो होगा बाद में देखेंगे...चलो पहले सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं!
आंगन में व्रतियों ने दिया अर्घ्य
सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इस बारचैती छठ का उत्साह घर के आंगन तक सिमट गया है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कई व्रतियों ने छठ पर्व करना रद्द कर दिया है. आस्था और विश्वास का पर्व चैती छठ में व्रती इस बार प्रार्थना कर रही हैं कि पृथ्वी से कोरोना महामारी समाप्त हो जाए. बता दें कि चैत्री छठ पर्व में आज छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया है.