बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले भूदेव चौधरी- जीतने पर लगाएंगे इंडस्ट्री, दूर करेंगे पानी की समस्या - bhudev chaudhary

भूदेव चौधरी ने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कई सारे कार्य करेंगे. ऐसी भूमि जो बंजर हैं उन जगहों पर इंडस्ट्री लगाई जाएगी.

तेजस्वी यादव व भूदेव चौधरी

By

Published : Apr 9, 2019, 10:51 AM IST

जमुई: 11 अप्रैल को प्रथम चरण में जमुई में भी मतदान होना है. इस सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के सामने महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी हैं. दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भूदेव चौधरी ने चुनाव जीतने पर इंडस्ट्री लगाये जाने और पानी की समस्या दूर किए जाने जैसे दावे किये.

भूदेव चौधरी ने चुनाव में जीत की बात पर कहा कि 'मैं जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं, जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भूदेव चौधरी को पार्लियामेंट भेजना है'. वहीं उन्होंने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कई सारे कार्य करेंगे. ऐसी भूमि जो बंजर हैं उन जगहों पर इंडस्ट्री लगाई जाएगी.

जमुई से महागठबंधन प्रत्याशी भूदेव चौधरी

पानी की समस्या दूर की जायेगी

महागठबंधन प्रत्याशी ने पानी की समस्या के सवाल पर कहा कि विगत 5 वर्षों में ये समस्या दूर नहीं की गई. जिस वजह से ये चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बन गया है. इस इलाके में लोग अभी भी गड्ढा खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं. जिसे हम प्राथमिकता के साथ दूर करने की भरपूर कोशिश करेंगे.

23 मई को होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आयेंगे. अब देखना होगा कि आने वाले समय में जनता किसे सिर आंखों पर बैठाती है और किसी सिरे से नकार देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details