जमुई: 11 अप्रैल को प्रथम चरण में जमुई में भी मतदान होना है. इस सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के सामने महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी हैं. दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भूदेव चौधरी ने चुनाव जीतने पर इंडस्ट्री लगाये जाने और पानी की समस्या दूर किए जाने जैसे दावे किये.
भूदेव चौधरी ने चुनाव में जीत की बात पर कहा कि 'मैं जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं, जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भूदेव चौधरी को पार्लियामेंट भेजना है'. वहीं उन्होंने कहा कि जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कई सारे कार्य करेंगे. ऐसी भूमि जो बंजर हैं उन जगहों पर इंडस्ट्री लगाई जाएगी.