जमुई(झाझा): एनएच-333 जमुई-झाझा स्थित गोलकी आम के पास जर्जर सड़क पर भारी जलजमाव के कारण सड़क में गड्ढ़ा हो गया है. जिससे आने-जाने वाले वाहनों और सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय उदासीनता के विरोध में कांग्रेस नेता धर्मदेव यादव के नेतृत्व में सड़क में जलजमाव वाली जगह पर सांकेतिक रूप से धान रोप कर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध किया.
बता दें कि पिछले करीब साल भर से नेशनल हाईवे-333 की सड़क में पड़े खतरनाक गड्ढे़ से लोगों परेशान हो रहे हैं.
कांग्रेस नेता धर्मदेव यादव ने कहा कि सरकार में विभागीय बहालियां बंद कर दी गई हैं. सबकुछ ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा-असुविधा से सरकार को कोई सरोकार नहीं रह गया है. गोलकी आम और एकडारा के पास बरसाती पानी के निकलने का रास्ता नहीं होने के चलते हर साल इन दोनों जगहों पर सड़क की हालत खतरनाक स्थिति में पहुंच जाती है. यह सब कुछ अनियमित निर्माण प्रक्रिया के चलते होता है. धर्मदेव यादव ने कहा कि ठेकेदार और अफसर मिलकर मनमर्जी की सरकार चला रहे हैं. सरकार खुद को बहादुर शाह जफर की तरह अपने आप को अपने किले में सीमित कर लिया है.
मौके पर मौजूद लोग
बता दें कि मौके पर कांग्रेस नेता संजय मंडल, सुभाष कुमार, राजद नेता राजकुमार यादव, मनीष कुमार यादव, प्रिंस कुमार, हम नेता आनंद साव, जाप नेता विनय कुमार यादव, मुकेश कुमार,रालोसपा नेता दिनेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे.