बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के गिद्धौर थाने में बजी शहनाई, पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल की हुई शादी

जमुई के गिद्धौर थाना में पुलिस अभिरक्षा (Police Got Love Couple Married In Jamui) के बीच हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक प्रेमी युगल की शादी करा गई. परिवार वालों की रजामंदी से हुई इस शादी के गांव वाले भी गवाह बने.

जमुई के गिद्धौर थाने में बजी शहनाई
जमुई के गिद्धौर थाने में बजी शहनाई

By

Published : Oct 15, 2022, 12:45 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना में एक प्रेमी युगल (Love Couple Marriage At Gidhaur Police Station) की पूरे हिन्दूरीति रिवाज के साथ शादी कराई गई, ये शादी लड़का और लड़की दोनों परिवार वालों की रजामंदी से हुई. थाने में 7 फेरे लेने के बाद प्रेमी जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इस दौरान शादी में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ेंः'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी

लड़के को पुलिस के हवाले किया गया :दरअसल जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अजय कुमार रावत की पुत्री सुमन कुमारी का जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ निवासी मनोज मंड़ल के पुत्र गुड्डू मंडल से प्रेम प्रसंग चल था. इसकी भनक परिजनों को लगते ही लड़के को रतनपुर गांव बुलाया गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

थानाध्यक्ष ने परिवार वालों को समझायाःइसके बाद थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने लड़के से बात की और दोनों परिवार वालों को समझाया, थानाध्यक्ष की बात वो लोग मान गए. परिजनों की सहमति मिलने पर पुलिसकर्मियों के अभिरक्षा में हिन्दू रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई. शादी के दौरान ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं, प्रेमी युगल भी खुश थे. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों परिवार की सहमति से शादी हुई है परिवार वाले खुश हैं.

"लड़का लड़की का प्रेम चल रहा था, इसी को लेकर मामला थाने आया था. बाद में परिवार वालों को समझाकर दोनों की शादी करा देना ही सही लगा. दोनों परिवार की सहमति से शादी हुई है परिवार वाले खुश हैं"-बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details