बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: धूमधाम से निकाली गयी भगवान शंकर की बारात - Lord Shankars

शिव-पार्वती विवाह को लेकर आज शहर में भव्य बारात निकाली गई. आकर्षक बारात का नजारा ऐसा कि कोई भूत-प्रेत बना है तो कोई ढोल-बाजे पर झूमकर बारात की शोभा बढ़ा रहा है. वहीं, महिलाएं बारात में शिव-पार्वती के भजन-गीत गाते हुए बारात में शामिल हुईं.

Jamui
Jamui

By

Published : Feb 21, 2020, 10:24 PM IST

जमुई: जिले में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर शिव-पार्वती विवाह समारोह के अंतर्गत किउल नदी के तट पर स्थित पतनेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शंकर का बारात और शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए यात्रा पूरे शहर में निकाली गयी.

महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन करते श्रद्धालु

ठाकुरबाड़ी में विवाह समारोह का आयोजन
शिव-पार्वती विवाह को लेकर शहर में भव्य बारात निकाली गई. आकर्षक बारात का नजारा ऐसा कि कोई भूत-प्रेत बना है तो कोई ढोल-बाजे पर झूमकर बारात की शोभा बढ़ाता दिखा. वहीं, महिलाएं बारात में शिव-पार्वती के भजन-गीत गाते हुए बारात में शामिल हुई. भगवान शिव की बारात पतनेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर महादेव सिमरिया के पास धनेश्वर धाम मंदिर पहुंची. जहां शिव विवाह समारोह का आयोजन किया गया.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
शोभायात्रा के आयोजक राजीव पांडेय बताते हैं कि महाशिवरात्रि पर्व पर हमलोग हर साल भगवान शिव की बारात निकालते हैं. धनेश्वर धाम मंदिर में विवाह समारोह का आयोजन भी किया जाता है. शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details