जमुई:चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मगरोहर गांव जाने तेतरिया पुल के पास मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर दो युवक से मारपीट की. इसके बाद अपराधी पिस्तौल से हवाई फायरिंग करते हुए मोबाइल और पर्स की छिनतई कर मौके पर से फरार हो गये.
अपराधियों ने की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार मंगरोहर गांव निवासी सुजीत कुमार और शंभु कुमार खेत देख कर घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि अपाची बाइक पर तीन युवक सवार थे. जिसके बाद बाइक रोक कर अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल और पर्स छीन लिया.