बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में डिजिटल डकैती : कारोबारी को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर मोबाइल बैंकिंग से ट्रांसफर कराई रकम

Jamui Crime News जमुई में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक लकड़ी व्यापारी को अपराधियों ने लूटने के लिए बंधक बनाया लेकिन उसके पास नगद रुपये नहीं थे. जिसके बाद अपराधियों ने उसके मोबाइल फोन के जरिए रुपयों का ट्रांसफर अपने अकाउंट में किया.

जमुई में लूट
जमुई में लूट

By

Published : Jan 10, 2023, 5:53 PM IST

जमुई:देश और दुनिया डिजिटल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आज कोई भी पैसा नगद नहीं रखता. जिसका एक फायदा यह भी है कि चोरी और लूट का खतरा नहीं रहता. लेकिन, लुटेरे भी इस डिजिटल दुनिया में आधुनिक और उसी तर्ज पर होशियार हो गए हैं. दरअसल, जमुई में एक लकड़ी के व्यापारी से डिजिटल तरीके से लूट (Digital Robbers in Jamui) हुई है. अपराधियों ने पहले व्यापारी को बंधक बनाया. जब उसके पास से नगद रुपये नहीं मिले तो व्यापारी से मोबाइल बैंकिंग के जरिए 49, 600 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. ये मामला खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ का है.

यह भी पढ़ें:स्कूल लूटने आए एलियन, पिस्तौल लहराते उड़ाए फीस के तीन लाख, CCTV में वारदात कैद

मोबाइल बैंकिंग से जरिए रुपये ट्रांसफर:जानकारी के मुताबिक बीते रविवार देर रात खैरा थाना क्षेत्र के पूर्वी कोल्हुआ निवासी भरत साव के पुत्र अमित कुमार अपने आरा मिल में सोया हुआ था. तभी नकाबपोश अपराधियों ने कारोबारी को चाकू के नोख पर उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद बदमाशों ने कारोबारी के मोबाइल से नेट बैंकिंग का पिन लिया और 49 हजार 600 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए.

"मामले को लेकर पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने में की है. मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"-सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा

रस्सी से बांधकर कारोबारी की पिटाई:पीड़ित लकड़ी कारोबारी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया कि तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगे. इस दौरान वहां रखे गल्ला तोड़कर पैसे की तलाश करने लगे. गल्ला में पैसा नहीं मिला तब मुझे बंधक बनाकर चाकू की नोक पर मेरे मोबाइल का जबरन पिन नंबर लिया और मोबाइल बैंकिंग एप से दस अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार 600 रुपया ट्रांसफर कर लिया. साथ ही अपराधियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details