जमुईः बिहार के जमुई में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र (Laxmipur Police Station) के लक्ष्मीपुर-केनुहट मुख्य मार्ग स्थित कैरबार नहर के पास अपराधियों ने गुरूवार देर शाम एसबीआई सीएसपी संचालक (Loot From CSP Operator In Jamui) से एक लाख रुपये लूट लिए. लूट का शिकारहुए संचालक की पहचान आनंदपुर निवासी विजय कुमार गुप्ता के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःलूटपाट की नीयत से आया था बदमाश, ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी जमकर कुटाई
पिस्टल भय दिखाकर संचालक को रुकाः पुलिस के मुताबिक सीएसपी संचालक विजय कुमार गुप्ता लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर में सीएसपी चलता है. वो अपने सीएसपी के लिए लक्ष्मीपुर एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये लेकर आनंदपुर जा रहा था. इसी दौरान बाइकसवार तीन अपराधी पीछा करते हुए लक्ष्मीपुर केनुहट मुख्य मार्ग स्थित कैरबार नहर के पास पहुंचे और सीएसपी संचालक को पिस्टल भय दिखाकर रुकवाया दिया.
कई बार इस क्षेत्र में हुई लूट की घटनाःउसके बाद बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये लेकर सभी बदमाश फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा दल बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में बार-बार इस तरह कि घटनाएं देखी जा रही हैं. कई बार लुटोरों ने इसी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन कई मामलों में अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-पटना: पुलिस ने 16 साल के लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ कैमरा बरामद