बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे प्रधानाध्यापक से 1.6 लाख रुपए की लूट - जमुई में कैश लूट

जमुई में बैंक से प्रधानाध्यापक से उच्चकों ने लूटपाट की है. बताया जा रहा है कि रूपये निकालकर घर जा रहे प्रधानाध्यापक से बाइक पर सवार दो लोगों ने एक लाख साठ हजार रुपए छीन लिये. फिलहाल प्रधानाध्यापक ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.

loot in jamui
loot in jamui

By

Published : Feb 6, 2021, 8:27 PM IST

जमुई: सदर थाना क्षेत्र के जनक सिंह कॉलोनी के पास बाइक सवार दो युवकों ने एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे प्रधानाध्यापक से एक लाख साठ हजार रूपए छीनकर फरार हो गये. वहीं पीड़ित ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

प्रधानाध्यापक से लूट
बताया जाता है कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी धनंजय किशोर शहर के नीमा रंग मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. जो शहर के जनक सिंह कॉलोनी स्थित एक मकान पर किराए पर रहते हैं. वहीं शुक्रवार को एसबीआई शाखा से ₹160000 निकालकर अपने घर पर जा रहे थे. जैसे ही प्रधानाध्यापक शहर के जनक सिंह कॉलोनी के समीप पहुंचे. उनसे उच्चकों ने पैसे लूट लिये.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में किसानों के बिना ही चल रहा आंदोलन, विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम'

पुलिस कर रही जांच
पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़ित ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जबकि पीड़ित ने एसपी प्रमोद कुमार मंडल के आवास पर जाकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details