जमुई: सदर थाना क्षेत्र के जनक सिंह कॉलोनी के पास बाइक सवार दो युवकों ने एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे प्रधानाध्यापक से एक लाख साठ हजार रूपए छीनकर फरार हो गये. वहीं पीड़ित ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
प्रधानाध्यापक से लूट
बताया जाता है कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी धनंजय किशोर शहर के नीमा रंग मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. जो शहर के जनक सिंह कॉलोनी स्थित एक मकान पर किराए पर रहते हैं. वहीं शुक्रवार को एसबीआई शाखा से ₹160000 निकालकर अपने घर पर जा रहे थे. जैसे ही प्रधानाध्यापक शहर के जनक सिंह कॉलोनी के समीप पहुंचे. उनसे उच्चकों ने पैसे लूट लिये.